दरभंगा, सितम्बर 12 -- गदरभंगा। पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए पटना में 13 सितंबर को आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के चयनित एनएसएस स्वयंसेवकों का दल गुरुवार को रवाना हुआ। डीएसडब्ल्यू प्रो. पुरेंद्र बारिक ने हरी झंडी दिखा कर स्वयंसेवकों के दल को रवाना किया। इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. बारिक ने कहा कि हमारे स्वयंसेवक राज्य स्तर पर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी। एनएसएस समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा ने कहा कि हमारे स्वयंसेवकों ने अनुशासन और परिश्रम से सदैव विशिष्ट पहचान बनायी है। उन्होंने स्वयंसेवकों से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया। दल नायिका एवं स्नातकोत्तर इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. साधना शर्मा, नोडल पदाधिक...