दरभंगा, जुलाई 30 -- दरभंगा। जिला खेल पदाधिकारी परिमल के नेतृत्व में मंगलवार को 64वां सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल अंडर-15 बालक एवं अंडर-17 बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू स्टेडियम में हुआ। यह प्रतियोगिता खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से हो रही है।? राज्य स्तरीय अंडर-15 बालक का आयोजन राजगीर (नालंदा) में आगामी चार से आठ अगस्त तक कराई जाएगी। इसमें दरभंगा जिले की विजेता टीम जीडी गोयनका जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। अंडर-17 बालक वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता चार से नौ अगस्त तक बेगूसराय में होगी। इसमें दरभंगा के विजेता प्लस टू उच्च विद्यालय हरिहरपुर दरभंगा जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। अंडर- 15 बालक वर्ग में एक ही टीम उपस्थित होने के कारण जीडी गोयनका को विजेता घोषित किया गया। अंडर- 17 बालक वर्ग में दो टीमें उपस्थित हुई। उच्च ...