गाजीपुर, दिसम्बर 29 -- खानपुर (गाजीपुर)। आगरा में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दीक्षा इंटरनेशनल के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपना परचम लहराया। प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नौ पदक जीता। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने अपने भार वर्ग में किशन यादव,सुशांत कुमार,रिशु मौर्या,लक्ष्य प्रताप सिंह,श्रेयांश कुमार गौतम, ओम यादव,स्वर्ण पदक वही निखिल यादव,युवराज यादव,नम्रता कुमारी ने रजत पदक जीता। जिला सचिव एवं कोच संजय भारद्वाज ने बताया कि गाजीपुर के खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य प्रोमिला पाण्डेय,अनिकेत सिंह, विनीत यादव, रूपेश श्रीवास्तव,अवधेश, नेहा सिंह, निशा यादव, श्वेता श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों बधाई दी।...