रांची, अप्रैल 17 -- रांची, संवाददाता। झारखंड टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में 21 से 25 मई तक राज्यस्तरीय टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। गुरुवार को झारखंड टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में रांची जिमखाना क्लब रणनीतिक भागीदार के रूप में सहयोग करेगा। प्रतियोगिता क्ले कोर्ट (मिट्टी के कोर्ट) पर होगी। प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण 18 अप्रैल से शुरू होगा। प्रतियोगिता अंडर 14,16,18 और सीनियर वर्ग के लिए आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...