बलिया, जनवरी 15 -- बलिया। वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह करेंगे। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के समन्वय से आयोजित होने वाली उक्त कुश्ती प्रतियोगिता फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन वर्ग में होगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए प्रदेश के विभिन्न मंडलों के खिलाड़ी गुरुवार को ही स्टेडियम पहुंचने लगे। क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव ने बताया कि प्रदेश के सभी मंडलों के अलावा स्पोर्ट्स हॉस्टल मेरठ व गोरखपुर तथा स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई व गोरखपुर के उदीयमान पहलवान प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान लगभग 350 पहलवानों के प्रतिभाग की संभावना है। समापन 18 जनवरी को किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...