सीतामढ़ी, फरवरी 13 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य स्तरीय गोल्ड कप प्रतियोगिता में सीतामढ़ी की बालिका कबड्डी टीम ने रजत पदक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन की है। दरभंगा के यूनिवर्सिटी स्टेडियम में 11 फरवरी को आयोजित राज्य स्तरीय गोल्ड कप प्रतियोगिता में सीतामढ़ी की बालिका टीम ने प्रथम मैच बेगूसराय (बरौनी) टीम को 62-10 से तथा दूसरा मैच पटना को 41-40 के अंतर से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल मुकाबले में दरभंगा पैंथर अकादमी को सीतामढ़ी ने (21-20) से हराकर रजत पदक प्राप्त कर लिया। बेस्ट राइडर का अवार्ड सीतामढ़ी की सुंदर कुमारी को मिला। राष्ट्रीय खिलाड़ी शिवानी कुमारी, सिमरन कुमारी, सिम्मी, सपना, वर्षा, सोनम, अदिति, नंदिनी, शिवानी, रानी के बेहतर प्रदर्शन के बदौलत सीतामढ़ी की टीम रजत पदक प्राप्त कर सीतामढ़ी जिला को गौरान्वित किया है...