मुरादाबाद, मार्च 19 -- जिले की बेटी निशि गुज्जर ने कुश्ती में राज्यस्तर पर गोल्ड जीतकर नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता 8 मार्च से 11 मार्च तक अमरोहा में आयोजित की गई थी, जिसमें फाइनल में निशि ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में कानपुर की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड जीता। वहीं मुरादाबाद लौटने पर सोनकपुर स्टेडियम में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ने निशि को मेडल और प्रमाण देकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान सभी कुश्ती खिलाड़ियों और कोच गोविंद कुमार यादव ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...