मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। रामेश्वर सिंह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य स्व. कमल कुमार सिंह की स्मृति में राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 25 से 27 फरवरी तक शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान में होगा। टूर्नामेंट को लेकर शहर के खेलप्रेमियों की बैठक शुक्रवार को अखाड़ाघाट रोड स्थित एक अतिथि भवन सभागार में हुई। अनिल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में टूर्नामेंट को लेकर एक रणनीति बनी। बैठक में संचालन कमेटी का गठन किया। तकनीकी कमेटी में अनिल कुमार सिन्हा, डॉ. कांतेश कुमार, असगर हुसैन, राकेश कुमार पासवान, हरनाम सिंह, विजेन्द्र चौधरी, मनोज कुमार सिंह, मो. करार, शमीमुल हक, सुरेश महतो, विनोद कुमार, श्रवण कुमार, संदीप कुमार सिंह, सन्नी कुमार व सूरज कुमार शामिल किये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...