मेरठ, सितम्बर 29 -- मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा में रविवार को राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने तीन डिजिटल वन का शुभारंभ किया। डिजिटल वन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित प्रेरणादाई फिल्म, जीएसटी में दी गई राहत का विवरण और स्वदेशी अपनाओं का संदेश क्रांतिधरा मेरठ की जनता तक पहुंचाया गया। यह डिजिटल वन अगले तीन दिन तक विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा जन जागरण को सफल बनाएगा। पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष बीना वाधवा, महानगर के पूर्व अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, कैंट बोर्ड के मनोनीत डा.सतीश चंद्र शर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...