नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। राज्यसभा के 269वें सत्र में सदन की कार्य उत्पादकता 121 प्रतिशत रही। कई मुद्दों पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच टकराव के बावजूद सदन में महत्वपूर्ण चर्चाएं हुईं और विधायी कार्यों का निपटारा किया गया। राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन ने सदन को बताया, इस सत्र में संसदीय कामकाज बेहतर रहा और कुल उत्पादकता 121 प्रतिशत दर्ज की गई। संपूर्ण सत्र के दौरान सदन ने लगभग 92 घंटे काम किया। सत्र के समापन पर उपराष्ट्रपति एवं सभापति राधाकृष्णन ने सदन की कार्यवाही, उपलब्धियों और चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। राज्यसभा के सभापति के रूप में यह उनका पहला सत्र था। राधाकृष्णन ने बताया, सदन ने पांच दिनों तक देर रात तक बैठने या भोजनावकाश छोड़कर कार्य करने का निर्णय लिया, ताकि विधायी और अन्य कार्य सुचारू रूप...