नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए भाजपा के तीन उम्मीदवारों ने सोमवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने भी पार्टी प्रवक्ता इमरान नबी डार को अपना चौथा उम्मीदवार बना दिया है। भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष सत शर्मा, अली मोहम्मद मीर और राकेश महाजन ने श्रीगनर में विधानसभा के सचिव के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए। भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी तीन सीटों पर जीत के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उधर, चौथा उम्मीदवार घोषित करने के बाद नेकां नेता और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राज्यसभा की चार सीटों के लिए होने वाले चुनाव के नतीजों से पता चल जाएगा कि कौन से दल भाजपा के समर्थन में हैं और कौन खिलाफ। इसके बाद केंद्र...