नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने सोमवार को राज्यसभा में विपक्षी दलों को आगाह किया कि यदि वे 'वोटी चोरी' के आरोपों को जारी रखते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर दोषारोपण कर मतदाताओं के मन में संदेह पैदा करते हैं तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा। चुनाव सुधारों पर उच्च सदन में चर्चा में भाग लेते हुए जनता दल (एस) प्रमुख देवेगौड़ा ने कहा कि विपक्ष प्रधानमंत्री का सड़कों और सार्वजनिक मंचों पर मजाक उड़ा रहा है। उन्होंने कहा, यह (भारत) बहुत बड़ा देश है, कांग्रेस तीन राज्यों (के शासन) में हो सकती है। देवेगौड़ा ने कांग्रेस की ओर संकेत देते हुए कहा, मेरे मित्र इस बात को कृपया ध्यान में रखिए कि 'वोट चोरी' शब्द का इस्तेमाल कर आपको आने वाले दिनों में नुकसान उठाना पड़ेगा। आप ...