सहरसा, फरवरी 24 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। हथियार के बल पर असमाजिक तत्वों ने राज्यरानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी इकोनॉमी कोच और ब्रेकभान में शुक्रवार की मध्य रात्रि तीन बजे तोड़फोड़ किया। पथराव में एसी कोच और ब्रेकभान के कई शीशे टूट गए। थर्ड एसी इकोनॉमी कोच एम वन में मौजूद रेलकर्मियों ने बर्थ के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई। ललितग्राम स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक कुमार विकास रंजन को गार्ड, चालक, टीटीई, एसी कोच अटेंडेंट, सफाईकर्मी, बेडरोल स्टाफ सहित अन्य ने असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया। स्टेशन अधीक्षक ने आवेदन को आरपीएफ को हस्तांतरित किया और आरपीएफ की सूचना पर जीआरपी प्रतापगंज ने रविवार से छानबीन शुरू कर दी है। दिए आवेदन में ट्रेन के गार्ड सुशील कुमार, चालक मुकेश कुमार भारती, सहायक चालक दीपक कुमार, टीटीई विक्की प्रसाद गुप्ता, एसी कोच ...