बेगुसराय, सितम्बर 22 -- बेगूसराय। सहरसा से पटना के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस अब सुपरफास्ट एक्सप्रेस नहीं रही। बेगूसराय की लाइफ लाइन कही जाने वाली इस ट्रेन को सहरसा से विस्तार कर अब रेलवे द्वारा ललितग्राम कर दिया गया है। इसके साथ ही इस ट्रेन का नम्बर भी जारी कर दिया गया है। साथ ही, सुपरफास्ट हटा कर एक्सप्रेस कर दिया गया है। इससे अब यात्रियों को सुपरफास्ट का चार्ज तो नहीं लग रहा पर ट्रेन के रफ्तार घट जाने से पटना पहुंचने में वक्त ज्यादा लगने लगा है। इसका विरोध डेली यात्रा करने वाले रेल यात्री ने शुरु कर दिया है। रेलयात्री इस मामले में रेलमंत्री को ही सीधा ट्वीट कर अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...