महाराजगंज, मई 7 -- महराजगंज, हिटी। प्रदेश सरकार के उद्यान कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात विभाग के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को कई योजनाओं परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने मंडी समिति का 684.26 लाख की परियोजनाओं का शिलान्यास और 352.07 लाख रुपये की 05 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही उद्यान उद्यान विभाग की 257.06 लाख रुपये की 02 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने जिले को कुल 20 परियोजनाओं (मण्डी परिषद एवं उद्यान विभाग) का शिलान्यास व लोकार्पण किया। शहर के एक लान में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री सबसे पहले विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी व स्टॉल का निरीक्षण किया। मंत्री के साथ विधायक पनियरा ज्ञानेन्द्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकान्त ...