सीतापुर, जुलाई 6 -- भदफर। विकासखंड बेहटा की ग्राम पंचायत चनिया चौंरा स्थित कैप्टन मनोज पांडे अमृत सरोवर पर शनिवार को कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत हरिशंकरी पौधे का रोपण किया। इस मौके पर उन्होंने सभी से एक-एक पेड़ लगाने की अपील की और कहा कि रोपित किए पौधों की देखभाल करें। इस मौके पर चनिया चौंरा प्रधान प्रतिनिधि बृज किशोर दीक्षित, प्रधान राजकुमार गौतम, प्रधान प्रतिनिधि गिरिजेश मिश्रा, प्रधान अच्छे लाल, पूर्व प्रधान सुशील निषाद और विनोद शुक्ला आदि रहे। हरगांव। क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेनीवाइजपुर और नकुरी कला में कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही द्वारा वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान के तहत हरिशंकरी पौधों का रोपण किया गया। राज्यमंत्री ने सैकड़ो नौनिहालों से भी एक पेंड़ मां के नाम रोपित करवाया। इस अवसर पर नकुरी कला...