देवरिया, मई 17 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने राजस्व एवं कानून व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को जनता दरबार लगाया। जहां विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से आए शिकायतों का संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर निस्तारण किया। मटियरा से आए परमहंस पाण्डेय के जमीनी विवाद का एसडीएम दिशा श्रीवास्तव एवं तहसीलदार अलका सिंह के साथ मामले को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी दीपक शुक्ला से आ रहे शिकायतों के विवादों से सम्बंधित समस्याओं को न्यायसंगत निस्तारण के निर्देश दिया। उन्होंने शिकायतों को गंभीरता से लेने को कहा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष पुनीत यादव, जिला मंत्री अभिषेक जायसवाल, अमरनाथ सिंह, नागेंद्र गुप्ता, राजीव मिश्रा, अखिलेश योगी, अमित यादव, आशुतोष तिवारी, शिवाकांत तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी...