पीलीभीत, दिसम्बर 15 -- पीलीभीत। मुख्य अतिथि गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने रोटरी शरद मेले में हास्य की शाम पहुंचे कलाकार अहसान कुरैशी और केके गोस्वामी के लतीफों का आनंद लिया। साथ ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जिले में हो रहे विकास कार्यों की झलक से रुबरु कराया। हास्य की शाम में मुंबई से आए कलाकारों का अभिनंदन किया गया। देर रात तक लोग ठहाके मार कर लोटपोट होते देखे गए। रोटरी मेले के अंतर्गत सिटी सिंगर्स क्लब के कलाकारों ने एक से एक सदाबहार नगमे पेश कर लोगों का दिल जीत लिया। डॉ प्रदीप, डॉ.एसके मित्रा, अमित शेखर, संजीव सक्सेना, डॉ कंचन समेत ज्ञानेंद्र और इंडियन आइडियल फेम क्षितिज सक्सेना ने भी मोहक प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने जिले की खमीर फैक्ट्री, नर्सिंग कॉलेज आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन...