हरदोई, दिसम्बर 12 -- हरदोई। राज्य सरकार द्वारा किसानों को तकनीक, योजनाओं और आधुनिक खेती से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गई 'सरकार किसानों के द्वार किसान पाठशाला' का शुभारंभ हुआ। निर्धारित कार्यक्रम के तहत पहले दिन कुल 104 ग्राम पंचायतों में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। उप निदेशक कृषि सतीश कुमार पांडे ने बताया जनपद में कुल 460 ग्राम पंचायतों में दो चरणों में किसान पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। किसान पाठशाला का शुभारंभ उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने विकासखंड टोडरपुर की सुरजीपुर ग्राम पंचायत में किया। किसानों को रबी, दलहन, तिलहन की नवीन प्रजातियों, उत्पादन तकनीक, ड्रोन के उपयोग, प्राकृतिक खेती, हरी खाद के महत्व, खरपतवार नियंत्रण और फॉर्मर रजिस्ट्री की उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक अपनाकर किसान...