वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी। राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने गुरुवार को शिवपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय पहुंचकर एसआईआर से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। राज्यमंत्री ने कहा कि मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण कार्य है। इस मौके पर अरविंद सिंह,पार्षद संदीप रघुवंशी, बलिराम कनौजिया, रत्न मौर्य, जितेंद्र नाथ मिश्रा, रवि प्रताप, चंद्र कौशिक, अरविंद सिंह, रोहित गुप्ता, शिवशंकर यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...