पटना, नवम्बर 23 -- राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से राज्यभर में 21 नवंबर से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जो 12 दिसंबर तक चलेगा। इसके बेहतर प्रबंधन के लिए जिलों में डीएम की अध्यक्षता में विभिन्न संबद्ध विभाग के अधिकारीयों और कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये जा रहे हैं। समिति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि पखवाड़ा के अंतर्गत प्रखंड स्तर पर पदाधिकारियों की बैठक कर लोगों को जागरूक और प्रेरित करने के लिए आशा, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, विकास मित्र आदि की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इस वर्ष पखवाड़ा का थीम 'स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार, पुरुष सहभागिता से ही होगा, यह सपना साकार' रखा गया है। लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक प्रखंड में प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। 27 नवंबर तक 'दंपती संपर्क सप्ताह' और 28 नवंबर...