बांका, अगस्त 19 -- बांका, एक संवाददाता। बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आगामी 23 अगस्त को मंदार की धरती पर आ रहे हैं। वे अद्वैत मिशन मंदार विद्यापीठ संस्थान द्वारा संचालित अद्वैत मिशन लॉ कॉलेज पनिया के शैक्षणिक कॉलेज का विधिवत उद्घाटन करेंगे। राज्यपाल करीब 1 घंटे तक मंदार क्षेत्र में रूकेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए संस्थान के अध्यक्ष चेयरमेन अरविंद मडंमवत ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी जोर-जोर से आरंभ कर दी गई है। इधर राज्यपाल के आगमन को लेकर सोमवार को अनुमंडलाधिकारी व अन्य पदाधिकारियेां ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...