हल्द्वानी, जून 10 -- हल्द्वानी, संवाददाता। भीम आर्मी ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। मंगलवार को भेजे ज्ञापन में विधायक पर समुदाय विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया। कहा कि इससे क्षेत्र मे सांप्रदायिक माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। वहीं विधायक के खिलाफ स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मांग की गई कि हेड स्पीच का मामला दर्ज कर विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जीवन चंद्र आर्य, खीम चंद्र आर्य, हरीश लोधी, सुलेमान मलिक, नवीन मूलनिवासी, रिज़वान गुड्डू, महेश चंद्र, लक्ष्मी नारायण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...