देहरादून, सितम्बर 23 -- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने मंगलवार को राजभवन में लोक कलाकार डॉ. नंदलाल भारती की पुस्तक 'आमारे जौनसारी गीत का विमोचन किया। डॉ. भारती ने इस पुस्तक में अपने 40 वर्षों के अनुभव के आधार पर जौनसारी लोकगीतों का संकलन है। साथ ही आराध्य देव महासू देवता की महिमा तथा क्षेत्रीय विकास योजनाओं से जुड़े प्रसंग भी गीतों में समाहित हैं। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि डॉ. नंदलाल भारती ने अपनी लेखनी के माध्यम से जौनसार की संस्कृति और गीतों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का कार्य किया है। जौनसारी गीत हमें हमारे इतिहास, परंपराओं और लोक जीवन की गहराई से जोड़ते हैं। आज की पीढ़ी को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना समय की आवश्यकता है। इस मौके पर केएस चौहान, चंदन राम राजगुरु, विजेंद्र रावत, प्रेम पंचोली, आनन्द चौहान, भ...