पटना, अगस्त 25 -- राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने हरितालिका तीज की सभी बिहारवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल ने कहा कि सुहागन महिलाएं हरितालिका तीज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाती हैं। इस अवसर पर वे अपने सुहाग की रक्षा एवं सुखद दाम्पत्य जीवन के लिए व्रत रखती हैं और माता पार्वती एवं भगवान शिव की पूजा-अर्चना करती हैं। राज्यपाल ने इस पर्व के अवसर पर बिहारवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...