लखनऊ, अप्रैल 12 -- लखनऊ, संवाददाता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को चौक कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद सिपाही से उन्होंने बात की। कोतवाली में आने वाले प्रार्थना पत्रों की जांच और निस्तारण के संबंध में सवाल किए। इसके बाद कोतवाली परिसर में भ्रमण कर व्यवस्था का जायता लिया। कोतवाली की व्यवस्था को सराहा डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को राज्यपाल एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी। जिसमें शिरकत करने के बाद चौक कोतवाली का राज्यपाल ने निरीक्षण किया। महिला हेल्प डेस्क, रिकार्ड रूम, ऑफिस, रिपोर्टिंग एरिया के साथ कोतवाली परिसर का राज्यपाल ने भ्रमण किया। कोतवाली में मौजूद पुलिस कर्मियों से बात कर व्यवस्था के बारे में जाना। विशेष रूप से महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली समस्या और उनके निस्तारण के बा...