वाराणसी, अक्टूबर 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस लाइन परिसर में बालिकाओं के लिए मंगलवार को एचपीवी टीकाकरण कैंप लगाया गया। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने इसका शुभारंभ किया। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य बालिकाओं में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता, समय पर टीकाकरण एवं रोकथाम की महत्ता के प्रति समाज को सजग करना है। टीकाकरण के साथ ही स्वास्थ्य-सुरक्षा अभियान की शुरुआत कर राज्यपाल ने कैंप में उपस्थित रहीं, बालिकाओं का उत्साह बढ़ाया। शिविर में इसमें 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की बालिकाओं को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई। उनमें फल वितरण भी किया गया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह बालिकाओं के समग्र स्वास्थ्य की दिशा में एक सशक्त कदम है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, बालिकाओं के अभिभावक तथा...