वाराणसी, सितम्बर 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गुरुवार को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। वह परिसर में दो घंटे से ज्यादा समय तक रहीं। कुलाधिपति सबसे पहले पाणिनि भवन पहुंचीं। यहां व्याकरण की कक्षा में आचार्य के विद्यार्थियों से 'लघुशब्देन्दुशेखर ग्रंथ में 'राम शब्द पर चर्चा की। कक्षाओं में परंपरागत ढंग से दरी पर बैठकर पढ़ाई कर रहे छात्रों को देख प्रसन्नता जताई। ज्योतिष विभाग में छात्रों से कुंडली, हस्तरेखा पर बात की। पं. मुरारी लाल शर्मा यंत्रालय में रखे 18 विभिन्न यंत्रों के बारे में जाना। उन्होंने सभी यंत्रों के नाम संस्कृत लिखने का सुझाव दिया। विभागाध्यक्ष प्रो. अमित कुमार शुक्ल ने इस एस्ट्रोलैब के बारे में बताया। राज्यपाल ने पुरातत्व संग्रहालय की मुद्रा वीथिका, प्रस्तर वीथिका और...