अयोध्या, जुलाई 8 -- अयोध्या। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को करीब साढ़े आठ बजे राम मंदिर पहुंच कर रामलला का दर्शन पूजन किया। इसके पहले राज्यपाल के आगमन को लेकर अयोध्या में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी पूर्वाह्न 11 बजे से लगा दी गयी थी। अपराह्न करीब तीन बजे राज्यपाल के आगमन की सूचना दोबारा मिलने पर पुलिस कर्मियों को न केवल अलर्ट कर दिया गया बल्कि यातायात प्रतिबंधित कर राम पथ को पूरी तरह खाली करा दिया गया । फिर भी सायं साढ़े सात बजे तक उनकी लोकेशन अयोध्या में नहीं मिली। वहीं उनके आगमन को लेकर राम मंदिर में भी सुरक्षा कर्मी देर शाम तक अलर्ट मोड़ में रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...