देहरादून, जनवरी 30 -- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(सेनि) ने गुरुवार को गोल्डन की आशा स्कूल बीरपुर का दौरा किया। जहां उन्होंने बच्चों से संवाद किया। इस दौरान राज्यपाल ने प्रत्येक कक्षा में जाकर बच्चों से बातचीत की और उनकी गतिविधियों व शिक्षण पद्धतियों की जानकारी ली। विशेष रूप से सक्षम बच्चों के जोश और सकारात्मकता से अभिभूत होकर राज्यपाल ने विद्यालय के उत्कृष्ट प्रबंधन की सराहना की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को लिए मिठाइयां और उपहार बांटे और स्कूल को सवा लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी दी। इस दौरान गोल्डन की डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल नवीन महाजन, ब्रिगेडियर उपिंदर पाल सिंह, ब्रिगेड कमांडर तथा अन्य उच्च सैन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...