गाज़ियाबाद, अगस्त 19 -- गाजियाबाद। डासना स्थित आईएमएस संस्थान के विभिन्न कोर्स के 14 विद्यार्थियों ने सबसे अधिक अंक प्राप्त कर चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में टॉप किया है। बीसीए की वंशिका शिशोदिया, बीजेएमसी की नैना, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी की नंदिनी सिंहा, बीबीए की श्रेया बंसल, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की आस्था त्यागी एवं मास्टर ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस की छात्रा खुशी चौधरी यूनिवर्सिटी टॉपर हैं। इन्हें गोल्ड मेडल मिलेगा। जबकि संचिका भाटिया, अपराजिता, जया, निक्षिप्ता राउत, मुदिता त्रिपाठी, कृतिका एवं श्वेता सिंह को रजत एवं कांस्य पदक दिए जाएंगे। इन सभी को यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला सम्मानित करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...