रुद्रपुर, जून 15 -- रुद्रपुर। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) सोमवार को काशीपुर के दौरे पर रहेंगे। जिला सूचना कार्यालय के मुताबिक, राज्यपाल सुबह 9:30 बजे राजभवन नैनीताल से गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब काशीपुर के लिए निकलेंगे। अरदास और दर्शन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद राज्यपाल काशीपुर के मंडी गेस्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां उनकी अधिकारियों के साथ बैठक प्रस्तावित है। दोपहर में विश्राम के बाद राज्यपाल हरिद्वार के लिए रवाना होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...