गढ़वा, अगस्त 30 -- भवानाथपुर। सदर पंचायत समिति सदस्य सह पंचायत समिति सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर ने झारखंड के राज्यपाल से मिलकर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की जनहित से जुड़ी सात सूत्री मांग पत्र सौंप कर कार्रवाई कि मांग की। मांगपत्र में भवनाथपुर सेल द्वारा मेराल ग्राम तक बिछाए गए रेल पटरी पर भवनाथपुर से डालटनगंज तक दो पैसेंजर ट्रेन चलवाने, भवनाथपुर में सेल के खाली पड़े हजारों एकड़ जमीन में उद्योग लगवाकर क्षेत्र के युवाओं का पलायन रोकने, भवनाथपुर सेल का बंद पड़े घाघरा चूना पत्थर खदान और तुलसीदामर डोलामाइट खदान को चालू करवाने, भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत झगराखांड में खाली पड़े सरकारी भूमि पर रिम्स 2 के तर्ज पर मेडिकल कॉलेज खोलवाने, नगर ऊंटारी रेलवे क्रॉसिंग के पास निर्मित आरओबी पर ओवरब्रिज बनवाने सहित अन्य मांग शामिल हैं।

हिंदी हि...