पलामू, मई 19 -- मेदिनीनगर। बेरोजगार संघर्ष मोर्चा की रविवार को हुई बैठक में 11वीं झारखंड लोक सेवा आयोग(जेपीएससी) मुख्य परीक्षा का रिजल्ट शीघ्र जारी करने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष उदय राम ने की। निर्णय लिया गया कि 28 मई को प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल के नाम मांग पत्र सौंपेगा। अध्यक्ष ने कहा कि गत वर्ष 22 से 24 जून तक मुख्य परीक्षा हुई थी। परंतु आज तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। बैठक कृष्णा राम, जयपाल मोची, संजय मिस्त्री, संतोष विश्वकर्मा, सतीश दुबे, शिवनारायण साव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...