पलामू, अगस्त 4 -- मेदिनीनगर। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में बीते कुछ महीनों से प्रशासनिक पारदर्शिता और वित्तीय जवाबदेही को लेकर उठ रहे सवालों के बीच छात्रनेता राहुल कुमार दुबे ने राज्यपाल को पत्र भेजते हुए दीक्षांत समारोह में प्रस्तावित उपस्थिति स्थगित करने का आग्रह किया है। पत्र में लिखा है कि एनपीयू के दीक्षांत समारोह सितंबर के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है। इसमें राज्यपाल की उपस्थिति छात्रों के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत होती है। किंतु वर्तमान संदिग्ध हालात में यह आवश्यक है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित होने तक ऐसे समारोह में उनकी उपस्थिति नहीं हो। विश्वविद्यालय में विभिन्न गड़बड़ी की फिलवक्त जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...