दरभंगा, सितम्बर 7 -- दरभंगा। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रफीउद्दीन के नेतृत्व में शिक्षकों के शिष्टमंडल ने जिला कार्यक्रम पाधिकारी स्थापना अवधेश कुमार से मिलकर विभिन्न मांगों के समर्थन में वार्ता करते हुए मांग पत्र समर्पित किया। जिलाध्यक्ष ने नियमावली 2012 और 2020 का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय नियोजित शिक्षकों के लिए सरकार के मंत्रिपरिषद से पारित एवं राज्यपाल द्वारा अग्रसारित फैसला आज तक धरातल पर नहीं उतारा गया जो शिक्षक हित के लिए काला अध्याय बनकर रह गया है। इसे लेकर हम शिक्षकों में काफी मायूसी है। इसपर लेकर सरकार एवं विभाग को विचार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने बीते 28 अगस्त को स्नातक और कालबद्ध प्रोन्नति का लाभ अविलंब देने की आदेश पारित किया है, लेकिन सरकार चुप्पी साधे हुए है। सक्षमता ...