कानपुर, नवम्बर 6 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में छात्रावासों और विभागों की समस्याओं की समीक्षा के लिए बुधवार को राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल की टीम ने संस्थान का निरीक्षण किया। अपर मुख्य सचिव सुधीर एम. बोबडे के अगुवाई में टीम ने विश्वविद्यालय में स्वच्छता, छात्रावास व्यवस्था और शोध की गुणवत्ता पर चर्चा की। तीन अक्तूबर को हुई पिछली बैठक में तय बिंदुओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। कई मामलों में प्रगति धीमी मिलने पर टीम ने नाराजगी जताई और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए 15 दिन में समस्या समाधान कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। कार्यवाहक कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में सात टीमें गठित की गई हैं, जो छात्रावास और विभागीय समस्याओं की जांच कर समाधान आधारित रिपोर्ट पे...