पटना, अप्रैल 9 -- भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने बुधवार को जारी बयान में आरोप लगाया कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद राजभवन भाजपा कार्यालय के रूप में कार्य कर रहा है। जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है, वहां की सरकार को केंद्र सरकार राज्यपाल के माध्यम से परेशान कर रही है। तमिलनाडु के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यह स्पष्ट हो गया है। उन्होंने कहा कि भाकपा राज्यपाल के पद समाप्त करने की मांग करती रही है। इस फैसले से स्पष्ट हो गया है कि राज्यपाल जानबूझकर तनाव पैदा करते हैं। इसलिए केंद्र सरकार राज्यपाल का पद समाप्त करे। उन्होंने आरोप लगाया कि खासकर केरल, तमिलनाडु, पंजाब आदि राज्यों के राज्यपाल बार-बार विधेयक को रोक रहे हैं। इससे राजनीतिक टकराव बढ़ रहा है और राज्य में विकास का कार्य भी बाधित होता है। तमिलनाडु के मामले में ...