दरभंगा, जनवरी 21 -- दरभंगा। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान महारानी अधिरानी कामसुंदरी साहिबा के श्राद्धकर्म में शामिल होने गुरुवार को दरभंगा पहुंचेंगे। लोकभवन से जारी सूचना के अनुसार राज्यपाल गुरुवार को सुबह 10:45 बजे राज्य सरकार के विमान से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे सीधे महाराजाधिराज डॉ. सर कामेश्वर सिंह के निवास कल्याणी भवन पहुंचेंगे। दिवंगत महारानी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर राज्यपाल पूर्वाह्न 11:30 बजे कल्याणी निवास से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां से वे वापस पटना के लिए उड़ान भरेंगे। राज्यपाल कल्याणी निवास में करीब आधा घंटा रुकेंगे। एडीसी मेजर अर्शदीप सिंह हंस एवं ओएसडी केआर मोहन भी राज्यपाल के साथ रहेंगे। राज्यपाल के आगमन की सूचना मिलते ही राज परिवार सहित जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा क...