बस्ती, अगस्त 5 -- बस्ती, निज संवादाता। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंगलवार को बस्ती दौरे पर आ रही हैं। कृषि विज्ञान केंद्र के निरीक्षण बाद ट्रांसजेंडरों से संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेंगी। राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर लिया है। डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे दिया गया है। पूरे दिन प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सभी कार्यक्रम स्थलों का दौरा कर निरीक्षण किए और व्यवस्था संबंधी एक-एक बिन्दुओं की समीक्षा कर कमियों को दूर किया। डीएम कार्यालय की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल अयोध्या से चलकर रोड से कृषि विज्ञान केंद्र में 9.30 बजे पहुंचेंगी। यहां पर 45 मिनट तक केंद्र का निरीक्षण करेंगी। उसके बाद 10.25 बजे अटल प्रेक्षागृह में पहुंच कर आंगनबाड़ी से संबंधित कार्यक्र...