पीलीभीत, अक्टूबर 29 -- गजरौला। थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव के पास एक खेत में राज्यपक्षी सारस का शव मिला। ग्रामीणों ने जब खेत में मृत सारस देखा तो इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने मृत सारस के अवशेषों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। सारस की मौत कैसे हुई। यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। जिले के दलदली और जलभराव वाले इलाकों में सारस की सबसे अधिक संख्या पाई जाती है। यह पक्षी प्रायः जोड़े में देखा जाता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की पूरी जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई...