दरभंगा, दिसम्बर 30 -- दरभंगा। मनीगाछी थाना क्षेत्र के राजे में मंगलवार को अलाव तापने के दौरान साड़ी में आग लग जाने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गईं। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया गया। वहां से उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया। डीएमसीएच में उनका इलाज चल रहा है। महिला की पहचान स्व. सुबोध झा की पत्नी चित्रा देवी(40) के रूप में की गई। महिला की परिजन ने बताया कि चित्रा देवी सुबह में अलाव ताप रही थीं। इसी दौरान एक बंदर उनकी पीठ पर कूद गया। बंदर से बचने के लिए वो अलाव पर गिर गईं। उनके शरीर का पिछला हिस्सा झुलस गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...