दरभंगा, अप्रैल 25 -- मनीगाछी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिदेश्वर स्थान के कार्यक्रम में समस्तीपुर व बेगूसराय सहित अन्य जिलों से सड़क मार्ग से भाग लेने के लिए आने वाले लोगों की सुविधा के लिए राजे टोल प्लाजा पर गुरुवार को टोल टैक्स फ्री कर दिया गया था। वाहनों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया। प्रधानमंत्री की सभा में जाने वाले वाहन मालिकों को यह विशेष सहूलियत दी गई थी, लेकिन लोगों की भारी भीड़ के आगे सभी सुविधाएं विफल साबित हुईं। टॉल प्लाजा से लगी वाहनों की लंबी कतार के कारण बाहर से आने वाले लोग जाम के कारण सभा स्थल तक नहीं पहुंच सके। कार्यक्रम के दौरान एन-एच 27 पर 10 किलोमीटर से भी अधिक दूरी में जाम लगा रहा। गाड़ियों को लाईन में लगाने तथा दिशा-नर्दिेश देने में मनीगाछी थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए। बता दें कि र...