जौनपुर, दिसम्बर 29 -- मछलीशहर। नई दिल्ली स्थित कंस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित एक भव्य समारोह में मछलीशहर के किशुनदासपुर निवासी भाजपा नेता राजेश सिंह को राष्ट्रीय गौरव सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें बीते 25 वर्षों से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सराहनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया। राजेश सिंह लंबे समय से कमजोर और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही वे समाज के अति पिछड़े, वनवासी समुदाय के उत्थान के लिए भी कार्य करते रहे हैं। कोरोना काल के दौरान उन्होंने जरूरतमंद लोगों की सेवा करते हुए गरीबों के इलाज में आर्थिक सहयोग और सहायता दिलाने में भी योगदान दिया। दिल्ली में सम्मानित होने की सूचना मिलते ही उनके गांव किशुनदास सहित पूरे क्...