हल्द्वानी, अगस्त 24 -- कोटाबाग। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय स्यात कोटाबाग में रविवार को अभिभावक संघ की बैठक आयोजित की गई। प्रधानाचार्य नीरजा पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी अभिभावकों की उपस्थिति में पीटीसी का गठन किया गया। अभिभावकों द्वारा मनोनीत 14 सदस्यीय पीटीसी का गठन किया गया। राजेश त्रिपाठी को पीटीसी का अध्यक्ष घोषित किया गया। प्रधानाचार्य नीरजा पांडे ने विद्यालय समिति आख्या की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा ने किया। बैठक में पूर्व पीटीसी अध्यक्ष कमला पांडे, किशोर बनकोटी, शत्रु सिंह रावत, भीम सिंह, संजय रावत, रमेश चंद, सनवाल, दिव्या पपोला, शालिनी सिंह, हेम चंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...