उन्नाव, अक्टूबर 10 -- बिछिया। क्षेत्र के तौरा गांव स्थित पिपरेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में करवाचौथ के पर्व पर दंगल आयोजित करने की परंपरा रही है। इसीक्रम में शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में विशाल दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें गैर जनपद के पहलवानो ने अपनी ताल ठोंकी। हर साल की तरह शुक्रवार को क्षेत्र के तौरा गांव स्थित पिपरेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में विशाल दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख नीरज गुप्ता व विधायक प्रतिनिधि मोहन सिंह ने पहलवानों के हाथ मिलाकर शुरू कराया। सबसे पहले पुरवा के पहलवान सचिन का मुकाबला फतेहपुर के अनीस से हुआ। जिसमें अनीस ने सचिन का पराजित कर दिया। इसी कड़ी में कानपुर के पहलवान कान्हा ने ओरहर के सौरभ को पटखनी दे दी। इसके साथ ही राजवीर, राहुल, जावेद, लाला पहलवान ने प्रतिद्वंदियों को धूल चटा दी। वही अं...