लखनऊ, फरवरी 5 -- लखनऊ। सामाजिक सशक्तीकरण और समुदाय विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बुधवार को पर्वतीय महापरिषद को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा। विधायक से सीएसआर फंड से पांच लाख रुपए का चेक पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेश जोशी को दिया। बीते माह उत्तरायणी कौथिग के दौरान विधायक ने महापरिषद को वित्तीय सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया था। यह सहायता महापरिषद द्वारा समुदाय के कल्याण के लिए सांस्कृतिक, शैक्षिक व सामाजिक गतिविधियां आयोजित किए जाने को समर्थन प्रदान करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...