मोतिहारी, जून 12 -- तेतरिया ,निसं। राजेपुर थाना क्षेत्र के सेमराहां पंचायत के वार्ड 13 नारायणपुर बाजार पर मंगलवार की रात में राम रूप साह के भुजा कचरी दुकान में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग में 15 लोग झुलस गए थे। आग बुझाने के दौरान आग की चपेट की में आने से कदमा गांव के अक्षय कुमार बुरी तरह झुलस गया है। इलाज के लिए मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वहीं नकरदेवा गांव के संदीप कुमार का इलाज पटना में चल रहा है। नकरदेवा के अतीम खां, नारायणपुर के भूषण कुमार, संतोष कुमार,नकरदेवा के नीतीश कुमार,मैथून चौधरी सहित 15 लोग झूलस गए थे। इन सभी को इलाज के लिये मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आग से प्रभावित नारायणपुर बाजार मेघुनाथ साह, सुरेश दास, शंभू साह, नंदकिशोर दास,मेथुन कुमार, अरविंद कुमार,संतोष कुमार, राजदेव साह ...