कोटद्वार, मई 26 -- सेवानिवृत्त वन अधिकारी एवं कर्मचारी कल्याण समिति के द्विवार्षिक चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गए हैं। चुनाव में राजेंद्र प्रसाद पंत को पुन: समिति का अध्यक्ष चुना गया। इस संबंध में सोमवार को पनियाली स्थित अरण्य सभागार में समिति के सदस्यों की बैठक में सर्वप्रथम समिति की पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया। तत्पश्चात हुए निर्विरोध चुनावों में राजेंद्र पंत को अध्यक्ष, हरीश चंद्र भट्ट को उपाध्यक्ष, के सीराम निराला को महासचिव, सुरेश चंद्र मधवाल को कोषाध्यक्ष, गणेश डोभाल को अंकेक्षक और सीके असवाल को मीडिया प्रभारी चुना गया। धीरजधर बछवाण, अनिल कुकरेती, रफीक खान और दिनेश घिल्डियाल को संरक्षक मंडल का दायित्व दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...