मुजफ्फरपुर, जून 29 -- सकरा। सकरा मंसूरपुर गांव स्थित शहीद यादगार समिति कार्यालय प्रांगण में रविवार को अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी की जयंती मनाई गई। इस दौरान उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समिति के अध्यक्ष सोहन लाल आजाद ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारी योगदान व बलिदान के लिए लाहिड़ी का देश सदैव ऋणि रहेगा और याद करता रहेगा। वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महत्वपूर्ण सेनानी थे। इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार, सुमित कुमार, अमरेंद्र, रेणु देवी, गूंजा कुमारी, प्रदीप पोद्दार, राजेश कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...